देवरिया, मार्च 24 -- देवरिया, निज संवाददाता।होली पर गुझियों व मिठाईयों का बाजार सज गया है। इनके स्थानीय से लेकर बिहार की गुझिया भी बाजार में उपलब्ध हैं। त्यौहारी उपहार के दौर में मिठाईयों और ड्राई फ्रूट गिफ्ट से युक्त आकर्षक पैक ने भी बाजार में अपनी जगह बना लिया है। होली का त्यौहार जिले भर में काफी उत्साह से मनाया जाता है। इस दिन का हर किसी को इंतजार रहता है। घरों में दो दिन पहले से ही होली की खास मिठाई गुझिया बननी शुरू हो जाती है। सदियों से परंपरा में यह मिठाई पीढ़ी दर पीढ़ी महिलाएं सीखती बनाती आ रही हैं। एक अकेली गुझिया ही ऐसी मिठाई है, जिसे घर मनाया जाता रहा है। बाजार की मिठाई दुकानों पर यह नहीं मिलती थी। समय के साथ इसमें अब परिवर्तन आ गया है। गांव में घर घर में बनाई जाने वाली गुझिया अब बाजार में चमकती दुकानों पर मिल रही है। शहर के नई ...