नई दिल्ली, जनवरी 31 -- होली पर दिल्ली से उत्तर प्रदेश, बिहार एवं झारखंड जाने वालों के लिए ट्रेन में अभी से सीटें खत्म हो चुकी हैं। अधिकांश गाड़ियों में 1 से 3 मार्च के बीच केवल प्रतीक्षा सूची में टिकट मिल रही है जबकि कुछ गाड़ियों में यह टिकट मिलना भी बंद हो चुके हैं। उधर विमान, कंपनियों ने भी इस दौरान किराए में 30 से 40 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है। आने वाले दिनों में विमान किराए में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनों में जगह नहीं प्रत्येक वर्ष होली के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग अपने पैतृक घर जाते हैं। इसके लिए अधिकांश गाड़ियों में दो माह पहले ही टिकट बुक हो जाती हैं। ऐसे में दिल्ली से पटना, दरभंगा, रांची, प्रयागराज, वाराणसी आदि जगहों के लिए जाने वाली सभी गाड़ियों में 1 से 3 मार्च तक सभी सीटें फुल हो चुकी हैं।...