साहिबगंज, मार्च 11 -- उधवा। रंगों का त्यौहार होली पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर मंगलवार को राधानगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जनप्रतिनिधि,बुद्धिजीवी तथा गणमान्य लोग शामिल हुए। इस दौरान बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि संभावित 13-14 मार्च को रंगों का त्यौहार होली पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों से होलिका दहन को लेकर संबंधित जानकारी ली।थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि गर्मी का मौसम है और क्षेत्र में आग लगी की घटना काफी हो रही है इसलिए होलिका दहन सावधानी पूर्वक करना है।वहीं पुलिस निरीक्षक श्यामलाल हांसदा ने लोगों से प्रेम व उत्साह के साथ होली पर्व मनाने की अपील की।उन्होंने कहा कि किसी भी लोगो...