रायबरेली, मार्च 12 -- जगतपुर। क्षेत्र के टिकठा मुसललेपुर में समाजसेवी बिन्नू सिंह ने 500 परिवारों में होली को लेकर रवा, चीनी, फास्ट फूड आदि का वितरण किया। लोग यह सामग्री पाकर चहक उठे। गांव के बुद्धिलाल, कल्लू पांडे, अमृतलाल, बहिरालाल ने बताया कि हर त्यौहार वह जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं। वहीं समाजसेवी बिन्नू सिंह ने कहा कि गरीबों की सेवा ही भगवान की सच्ची पूजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...