जहानाबाद, मार्च 9 -- कई मामलों के 19 अभियुक्त भेजे गए न्यायिक हिरासत में वाहन जांच के दौरान 1500 रुपए की हुई वसूली, 62 लीटर देसी शराब की गई जब्त अरवल, निज संवाददाता। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के विभिन्न थानाध्यक्ष द्वारा छापामारी करते हुए विभिन्न कांड में 19 अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अरवल थाना के द्वारा पांच वारंटी, रामपुर चौरम थाना के द्वारा एससी एसटी एक्ट में पांच अभियुक्त, कुरथा थाना के द्वारा एक अभियुक्त, मानिकपुर थाना के द्वारा दो अभियुक्त, मेहंदिया थाना के द्वारा दो अभियुक्त, किजंर थाना के द्वारा एक अभियुक्त एवं शहर तेलपा थाना के द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके साथ ही वाहन जांच के दौरान 1500 रुपए फाइन वसूला गया है एव...