जहानाबाद, मार्च 12 -- किंजर, एक संवाददाता होली पर्व में मात्र दो दिन और रह गया है। गुरुवार की रात में होलिका दहन है। होलिका दहन के दिन हर सनातनी के घरों में तरह-तरह के पकवान बजका बरी फुलौरी प्याजी दहीबाड़ा भभरा आदि बनाने खाने और खिलाने की परंपरा वर्षो से चली आ रही है इस पर्व के मौके पर किंजर बाजार कुर्था मोड अत्ताउल्लाह बाजार शंकरपुर इमामगंज मोतेपुर हाजीपुर इब्राहिमपुर आदि बाजारों में दिनों भर काफी भीड़ भाड़ देखी गई । सभी जगह बाजारों में सुबह से ही हरा चना का फली युक्त झंगरी तीस रुपए किलो बिक्री हो रही थी। वहीं बाजारों में रंग गुलाल पिचकारी गड़ी छुहारा मखाने की भी खूब बिक्री हो रही थी वही किंजर बाजार के किराना स्टोर में करू तेल रिफाइन चीनी डालडा मैदा बेसन सूजी आदि की खूब बिक्री हो रही थी। महिलाएं भी काफी मात्रा में दुकानों से सामान की खरीदारी...