कौशाम्बी, मार्च 18 -- कोखराज थाना क्षेत्र के बालकमऊ गांव निवासी एक युवक का रविवार को होली नहीं खेलने पर पड़ोसियों ने सूजे से सिर छेद डाला। पिटाई से उसके शरीर के कई अन्य अंगों में भी चोटें आई हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बालकमऊ निवासी शैलेंद्र पुत्र बनारसी लाल ने बताया कि रविवार की सुबह वह अपने दरवाजे पर खड़ा था। तभी पड़ोसी बलराज, उसका भाई शिवराज व इनके पिता टेनी आए और कहने लगे कि त्योहार पर होली नहीं खेली तो अब खेलना पड़ेगा। मना करने पर तीनों ने मिलकर पीड़ित की पिटाई शुरू कर दी। सूजे से उसके सिर में कई वार किए। जिससे छेद हो गए। गर्दन पर सीने पार भी आरोपियों ने सूजे से हमला किया। कोखराज इंस्पेक्टर सीबी मौर्य ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है...