संतकबीरनगर, मार्च 5 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में होली का त्योहार मनाने के लिए परदेशी अब घरों की तरफ रुख कर लिए हैं। इससे अब विभिन्न शहरों से आने वाली ट्रेन की सीटें फुल हो चुकी हैं। लोगों को तत्काल टिकट भी मिलना कठिन हो गया है। परदेशियों को घर तक जाने के लिए अब दलालों के माध्यम से टिकट लेने की लोग जुगत लगाना पड़ रहा है लेकिन वे हर टिकट पर एक से दो हजार रूपये तक की वसूली कर रहे हैं। वही दिल्ली व मुंबई जैसे शहरों से आने वाली स्लीपर बसों की सीटे पहले से ही बुक हो गई हैं। ऐसे में अब लोगों को घर तक आने के लिए परेशान होना पड़ रहा है। रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन सौ से अधिक ट्रेनों का ठहराव होता है। इस स्टेशन से हर दिन पांच सौ से अधिक लोग यात्रा करते हैं। होली का पर्व नजदीक आने से अब स्टेशन पर जो भी ट्रेनें आ रही हैं वे पहले स...