नैनीताल, फरवरी 25 -- नैनीताल, संवाददाता। होली त्योहार के नजदीक आते ही बाजार गुजार होने लगी है। शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण लोग भी होली के कपड़ों की खरीदारी करते नजर आ रहे हैं। बाजार में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के डिजाइनर कपड़े देखने को मिल रहे हैं। इस बार बाजार में 20 से अधिक प्रकार की होली कि डिजाइनर साड़ियां उपलब्ध हैं। करीब 15 से 20 प्रकार के कुर्तों की डिजाइन है। कपड़ा व्यापारी पीयूष अग्रवाल ने बताया कि उनके पास 20 से अधिक प्रकार की डिजाइनर साड़ियां हैं। जिनमें सिफान, कॉटन, सिल्क आदि शामिल है। जिनकी कीमत करीब 299 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक है। कपड़ा व्यापारी तरुण कांडपाल ने बताया कि होली के डिजाइनर कुर्ते- पजामों की भी मांग बढ़ी है। बेर और शकरकंद की खूब हुई खरीदारी नैनीताल l शिवरात्रि महापर्व की पूर्वसंध्या पर तल्लीताल व मल्ली...