हल्द्वानी, मार्च 7 -- हल्द्वानी। पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरा नगर के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महिला होली गायन और स्वांग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मंच सचिव देवेन्द्र तोलिया ने बताया कि 11 मार्च को उत्थान मंच के प्रांगण में प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक दल में प्रतिभागियों की संख्या 10 ही मान्य होगी। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...