जहानाबाद, फरवरी 23 -- जहानाबाद, निज संवाददाता होली खेलत नंदलाल ब्रज में होली खेलत नंदलाल... जैसे परंपरागत गायन से रविवार को रामकृष्ण परमहंस विद्यालय का परिसर गुंजयमान हो रहा था। विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित होली गायन कार्यक्रम में मुन्ना दीवाना अपने सहयोगियों के साथ एक से बढ़कर एक होली गायन की प्रस्तुति की। परंपरागत होली के साथ-साथ आधुनिक गायन की भी छटा यहां देखने को मिला। लोग होली गायन की मधुर स्वर के साथ झुमने के लिए मजबूर हो रहे थे। होली गायन के साथ-साथ लोग एक दूसरे को गुलाल भी लगा रहे थे। होली गायन के पहले यहां घोसी से आए टीम के लोगों द्वारा सुंदरकांड का पाठ भी किया गया। होली गायन में उदय शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे वहीं तबला पर सुमित कुमार द्वारा बेहतर अंदाज में संगत दिया जा रहा था। इस दौरान विद्यालय के निदेशक डा चंद्रभूषण शर्मा उर...