बिजनौर, मार्च 15 -- शेरकोट। होली खेल रहे दो सगे भाइयों पर जानलेवा हमला करने के आरोपियो के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। गांव हरेवली निवासी दीपक पुत्र सीताराम ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह और उसका भाई अजय होली खेल रहे थे कि गांव के ही बंटी पुत्र गुल्ला ने उसके सिर पर तमंचे से हमला कर दिया। तमंचे के नही चलने पर आरोपी ने उसके सिर पर ईंट से वार कर घायल कर दिया। बताया जाता है कि आरोपी यही नही रुका और उसने अपने परिवार के पप्पू,वीर सिंह,मनोज के साथ मिलकर उसके भाई अजय पर चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...