सीतापुर, मार्च 17 -- अटरिया। इलाके के अम्बरपुर में दो दिन पूर्व होली खेलने गया युवक लापता हो गया। पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी है। अटरिया क्षेत्र के अम्बरपुर निवासी ज्ञानेंद्र कुमार उर्फ लाला 22 पुत्र स्व मुन्ना लाल शुक्रवार को होली के दिन शाम छह बजे गांव में होली मिलने के लिए निकला था जो देर रात तक वापस घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन की लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला। पुलिस का कहना है कि युवक की गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...