औरंगाबाद, मार्च 12 -- अंबा बाजार होली को लेकर सज गया है। होली से जुड़ी सामग्रियों की फुटपाथी दुकाने सड़क किनारे छनी है। अन्य स्थाई दुकानों पर भी खरीदारों की भीड़ है। सड़क किनारे पटाखे व रंग-अबीर की दुकानें सजी है। इधर कपड़े की दुकानों, पूजा भंडार, राशन की दुकान आदि पर भी लोगों की भीड़ देखी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग खरीदारी को बाजार आ रहे हैं। बाजार में भीड़ का आलम है। इससे सड़क जाम की स्थिति पैदा हो रही है। स्थिति यह है कि लोगों को पैदल चलने की भी जगह नहीं मिल रही है। बाजार के नवीनगर रोड में नाली का निर्माण हो रहा है। इससे वाहनों का सहज आवांगमन बाधित है। इसी में होली की दुकान भी सड़क किनारे सजा दी गई है। सड़क का एक बड़ा हिस्सा अतिक्रमण की चपेट में भी है। छोटी और बड़ी वाहनें भी सड़क किनारे ही कहीं खड़ी हो रही है। बसे...