महाराजगंज, मार्च 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। होली का पर्व करीब है। ऐसे में किराने की दुकानों पर खरीदारी को लेकर मार्केट में लोगों की काफी चहल-पहल दिखाई पड़ रही है। दुकानदार सामानों की वेराइटी पर फोकस कर रहे हैं। अबीर-गुलाल के कारोबारियों का कहना है कि रंग, गुलाल, पिचकारियों की खरीदारी को मार्केट में लोगों की भीड़ नहीं है। होली और करीब आने पर दुकानों पर लोगों की भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। हर साल होली त्योहार के दौरान अबीर- गुलाल, पिचकारी, पनीर, मिठाई, कपड़े आदि वस्तुओं की मांग बढ़ जाती है। ऐसे में रंग-गुलाल के अधिकांश कारोबारियों ने अपनी दुकानों को लगा दिया है। पर खरीदारी को लेकर गिने-चुने लोग ही दुकानों पर पहुंच रहे हैं। इस बार के होली पर्व में मिलावटी पनीर का धंधा शुरू हो गया है। ये मिलावटी पनीर सेहत के लिए जहर के समान होते हैं। आमतौर...