मुरादाबाद, मार्च 10 -- ठाकुरद्वारा। होली के त्योहार को लेकर नगर व देहात क्षेत्र में गुलाल और रंगों से दुकानें सजी रहीं। पूरे दिन दुकानों पर रंग और गुलाल खरीदने वालो की भीड़ जुट रही। नगर में शुक्रवार को होली का त्योहार बनाया जाएगा। होली पर लोग भाईचारा कायम रखते हुए एक दूसरे के रंग लगाते हैं। इसी परंपरा को बनाए रखने के लिए सोमवार को बाजारों में रंग और गुलाल, पिचकारियां आदि सामान की खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ जुटी रही। इससे बाजार गुलजार रहा। दुकानदारों ने कहना है कि बाजारों में होली त्योहार लेकर रौनक लौट आई है। बाजारों में मिठाई की दुकान से लोग गुंजिया भी खरीदते नजर आए। बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखकर पता चलता है कि होली के पर्व को लेकर लोगों में उत्साह है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...