महाराजगंज, मार्च 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। होली में खरीदारी को लेकर अब बाजार में लोगों की काफी चहल-पहल दिखाई पड़ रही है। होली को देखते हुए इस साल भी महराजगंज शहर में मिठाइयों के बड़े कारोबारियों द्वारा मिठाइयों की खेप तैयार किए जा रहे हैं। ऐसे में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने लोगों को गुणवत्तापरक वस्तुओं को उपलब्ध कराने के लिए अपनी चौकसी तेज कर दी है। जिम्मेदारों द्वारा हर दूसरे दिन कारखानों, मिठाई की दुकानों पर पहुंच कर जांच की जा रही है। महराजगंज शहर में मिठाई के बड़े कारोबारियों की संख्या एक दर्जन है। होली को देखते हुए मिठाई कारोबारियों ने पर्याप्त मात्रा में दूध मंगाकर अच्छी मिठाइयों को तैयार करना शुरू कर दिया है। पर होली में मिठाइयों, पनीर आदि वस्तुओं की मांग अधिक होने के कारण मार्केट में मिलावट वस्तुओं को खपाने की आशंका भ...