कोडरमा, मार्च 13 -- सतगावां। थाना की पुलिस ने जिला प्रशासन के निर्देश पर सीओ केशव प्रसाद चौधरी ,थाना प्रभारी विजय गुप्ता की अगुआई में गुरूवार को होली पर्व शांति, सौहार्द के साथ मानने को लेकर फ्लैग मार्च निकाली। फ्लैग मार्च थाना मोड़ से निकलकर रामडीह, गांगडीह, चांदडीह, समलडीह, बासोडीह, बरियारडीह, टेहरो, होते हुए खुट्टा तक भ्रमण कर फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान लोगों को आपसी भाईचारगी के साथ होली पर्व मनाने, किसी के साथ जोर जबरदस्ती नहीं करने,अफवाहों से बचने समेत अन्य प्रकार की बातों को बताते हुए फ्लैगमार्च निकाला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...