मुरादाबाद, मार्च 13 -- होलिका दहन के दिन सुबह से ही लोग खरीदारी करने के लिए बाजार में उमड़े पड़े। लोगों ने गन्ने, गेहूं की बाली, पकवान, गुझिया, फल आदि की खरीदारी की। बुधबार की रात से ही बाजार गन्ने और गेंहू की बालियों से पट गए थे। सुबह से ही लोगों ने इनकी खरीदारी शुरू कर दी। अधिकांश ने गन्ने आदि के साथ बलगुरियां ओर उनके हारभी खरीदे और घरों में होली लगाई। लोगों गुझिया आदि पकवान भी खरीदे। दुल्हैंडी के दिन रंग खेलने आने वालों के लिए अंगूर और संतरा आदि की भी खूब खरीदारी होती है। उधर सादा गन्ना 25 से 30 रुपये तक का बिकता रहा। जबकि लाल गन्ना आज भी 80 से 100 रुपये तक बिकता रहा। रंग-गुलाल की दुकानों पर भीड़ अवकाश होने के कारण गुरुवार को लोगों ने रंग और गुलाल की खरीदारी की। बच्चों को मुखौटे,पिचकारी, स्प्रे और गुव्वारों आदि की खूब खरीदारी की। बच्चो...