हल्द्वानी, फरवरी 24 -- होली को लेकर कोई भ्रम नहीं, 15 को मनाएंगे - काशी में दहन के दूसरे दिन होली मनाने की परंपरा हल्द्वानी। होली मनाने को लेकर शुरु हुए विवाद पर काशी और अन्य राज्यों के ज्योतिषियों ने वर्चुअल बैठक कर 15 मार्च को रंगोत्सव मनाने का फैसला लिया है। पर्व निर्णय सभा उत्तराखंड, काशी विद्वत परिषद और पंचतत्व विद्वत परिषद के तत्वावधान में आयोजित की गई। ऑनलाइन बैठक की अध्यक्षता करते हुए बुद्धिबल्लभ पंचांग के संचालक आचार्य पवन पाठक ने कहा कि होली मनाने को लेकर कई तरह के मत आ रहे हैं। बैठक में उत्तराखंड पर्व निर्णय सभा के संरक्षक आचार्य डॉ. भुवन चंद्र त्रिपाठी के शास्त्र सम्मत व्यवस्था संबंधी पत्र को उनके प्रतिनिधि उमेश चंद्र त्रिपाठी ने पढ़कर बताया। बैठक में काशी विद्वत परिषद से डॉ. अमित मिश्रा ने कहा कि काशी में होली होलिका के दहन क...