हजारीबाग, मार्च 7 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि। होली की तैयारी जोर पकड़ने लगी है। होली के अवसर पर नया कपड़ा पहनने का प्रचलन है। ऐसे में होली को लेकर कपड़ा बाजार में रौनक बढ़ गई है। कपड़ा खरीदने को लेकर लोग दुकानों और प्रतिष्ठानों में आ रहे है। इसे देखते हुए प्रतिष्ठानों में भी होली को ध्यान में रखते हुए कपड़ा सजाया गया है। होली को लेकर एक से बढ़कर एक डिजायनर कुर्ता-पायजामा, कुर्ती और सूट उपलब्ध है। ग्राहकों को लुभाने के लिए भी अलग-अलग प्रतिष्ठानों की ओर से ऑफर दिये जा रहे हैं। कपड़ा पर 10 से 40 प्रतिशत तक छुट दी जा रहीं है। दो खरीदने पर एक फ्री में देने का भी ऑफर कई प्रतिष्ठान दे रहे हैं। बच्चों के लिए भी कपड़े की खरीदारी खुब हो रहीं है। हालांकि बच्चों के कपड़ा पर छुट नहीं दिया जा रहा है। दुकानदारों का कहना है कि होली के अवसर पर सभी तरह के कपड़...