छपरा, मार्च 8 -- छपरा, हमारे संवाददाता। रेलवे प्रशासन द्वारा होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए कई होली स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। छपरा से आनंद विहार व छपरा से अमृतसर व छपरा के रास्ते दिल्ली व सियालदह के लिए चल रही है। यह जानकारी वाराणसी मंडल की जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि 03132 ,03133 सियालदह-गोरखपुर-सियालदह होली विशेष गाड़ी का संचालन सियालदह से 8, 10 व 13 मार्च, को व गोरखपुर से 9, 11 व 14 मार्च को 3 फेरों के लिये चलाने का निर्णय लिया गया है । 03132 सियालदह-गोरखपुर होली विशेष गाड़ी 8, 10 व 13 मार्च को सियालदह से 18.15 बजे प्रस्थान कर पटना जंक्शन से 3.00 बजे, पाटलिपुत्र से 4.00 बजे, छपरा से 06.30 बजे, सीवान से 07.35 बजे व देवरिया सदर से 08.42 बजे छूटकर गोरखपुर10.15 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में, 03133 गोर...