प्रयागराज, मार्च 11 -- होली पर्व को लेकर एसआरएन अस्पताल में अलर्ट जारी कर दिया गया है। किसी आपातकालीन स्थिति से निपटने को 13 से 15 मार्च तक के लिए विशेष चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. संतोष सिंह के अनुसार अस्पताल की इमरजेंसी यूनिट में बेड आरक्षित किए गए हैं। साथ ही अतिरिक्त डॉक्टरों और नर्सिंग स्टॉफ की तैनाती की जाएगी। ट्रॉमा सेंटर में जनरल सर्जरी, ऑर्थोपेडिक और न्यूरोसर्जरी विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी। त्वचा रोग विशेषज्ञ, पॉयजनिंग व नशीले पदार्थों के सेवन की स्वास्थ्य समस्याओं के लिए टीम अलर्ट रहेगी। मेडिकल कॉलेज की डॉ. वत्सला मिश्रा के अनुसार होली के दौरान अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ सकती है। इसलिए इमरजेंसी सेवाओं को सुदृढ़ किया गया है।

हिंदी हिन्दु...