नोएडा, मार्च 9 -- नोएडा, संवाददाता। होली को लेकर बाजार में रंग, गुलाल, पिचकारी के बाजार सजने लगे हैं। लोगों पर्यावरण और त्वचा को नुकसान न पहुंचाने वाले हर्बल गुलाल ज्यादा खरीद रहे हैं। हालांकि, लोग इस बार होली की खरीदारी करने में थोड़े झिझक भी रहे हैं। उसकी वजह मंहगे होते रंग-गुलाल और अन्य सामान हैं। सामान्य गुलाल हो या फिर हर्बल, इसने दामों में लगभग दोगुने का अंतर आ गया है। हालांकि, लोग अपने बजट के अनुसार होली के सामान खरीद रहे हैं। होली को देखते हुए रविवार को शहर के बाजारों में लोगों ने खूब खरीदारी की। इस बार स्पार्कल गन बच्चों को खूब लुभा रही है। इसमें गुलाल की काट्रेज इस्तेमाल की जाती है, जो प्रेशर से गुलाल बाहर फेंकती है। वहीं, गुलाल के पटाखों की भी अच्छी खासी मांग देखने को मिली है। वहीं, कपड़ा दुकानों में होली को लेकर रंग-बिरंगे कपड...