मोतिहारी, मार्च 13 -- मोतिहारी, मोतिहारी संवाददाता। रंगों के त्योहार होली को लेकर नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग होली के रंग में डूबे हुए हैं । जिसके कारण घरों से लेकर शहर के बाजारों तक लोगों की चहल-पहल काफी बढ़ गयी है। लोग रंग व गुलाल सहित होली की अन्य आवश्यक सामग्रियों के साथ ही मुखौटों की भी खरीदारी करने दुकानों पर पहुंचने लगे हैं । रंग-बिरंगे गुलाल की हो रही खरीददारी होली को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है। दुकानों पर रंग-बिरंगे अबीर-गुलाल के ढेर सजे हुए हैं। लाल, हरा, गुलाबी, पीला और नीला रंग पूरे माहौल को होलीमय बना रहे हैं। दुकानदार दीपक कुमार बताते हैं कि प्राकृतिक रंगों से तैयार गुलाल को लोग अधिक पसंद कर रहे हैं । फूलों की पंखुड़ी और प्राकृतिक रंगों से तैयार गुलाल लोगों को खूब आकर्षित कर रही है। इस साल हर्बल रंगों व गुलाल क...