समस्तीपुर, मार्च 13 -- रोसड़ा। रंगों का त्योहार होली का उत्साह अपने चरम पर है और पूरा शहर उल्लास व उमंग में सराबोर हो चुका है। इसको लेकर गुरुवार को बाजारों में चहल-पहल बढ़ी रही, गली-गली गुलाल की खुशबू घुली हुई है, और हर ओर होली के रंग बिखरे नजर आ रहे हैं। शहर के प्रमुख बाजारों में उत्सवी रौनक देखते ही बन रही है। हर दुकान रंग-बिरंगी सजावट से जगमगा रही है। कोई गुलाल और अबीर बेच रहा है, तो कोई तरह-तरह की पिचकारियों से बच्चों को आकर्षित कर रहा है। खासकर छोटे बच्चे स्पाइडर-मैन, सुपरमैन और अन्य कार्टन कैरेक्टर वाली पिचकारियों को खरीदने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं। वहीं, युवा और बुजुर्ग भी इस रंग-गुलाल की मस्ती में खो जाने को तैयार हैं। त्योहार की इस उमंग में बाजारों की चमक और भी बढ़ गई है। शहर के शशांक व प्रिंस जो रंग खरीदने आए थे, उन्होंने चिंत...