रामपुर, मार्च 10 -- डीएम के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी अभियान चलाया। टीम सबसे पहले खजुरिया थाना क्षेत्र के अहरो गांव पहुंची। यहां एक दुकान से नमूना लिया गया। इसके बाद नगर में नैनीताल रोड पर एक और दुकान का निरीक्षण किया गया। वहीं, जब नगर के माठखेड़ा मार्ग पर टीम पहुंची तो व्यापारियों ने विरोध शुरू कर दिया। उन्होंने टीम पर बेवजह परेशान करने के आरोप लगाए। टीम ने व्यापारियों को आश्वासन दिया। टीम में एसडीएम अनुराग सिंह और नायब तहसीलदार राजेश कुमार भी शामिल रहे। सिनेमा रोड, सब्जी मंडी मार्ग और मुख्य चौराहे पर कई व्यापारियों ने अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए। टीम ने चार अलग-अलग स्थानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...