गाज़ियाबाद, मार्च 13 -- गाजियाबाद। जीएसटी उपायुक्त संजय सिंह की मौत के मामले को लेकर गाजियाबाद समेत पूरे प्रदेश के अधिकारी आंदोलन की तैयारी में जुट गए हैं। इसको लेकर होली के बाद संघ रणनीति तय करेगा। यदि आंदोलन होता है तो प्रदेश की टैक्स वसूली भी प्रभावित हो सकती है। गाजियाबाद में पदस्थ जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह के निधन से अधिकारी और कर्मचारियों में रोष है। 11 मार्च को जीएसटी ऑफिसर्स सर्विस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक भी की थी, जिसके बाद ज्यादातर ने अधिकारी स्टेट टैक्स के व्हाट्सएप ग्रुप को छोड़ दिया। सूत्र बताते हैं कि होली के बाद एसोसिएशन फिर बैठक करके आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। सूत्र बताते हैं कि अगर अधिकारी गाजियाबाद समेत पूरे प्रदेश में आंदोलन करते हैं, तो इसका असर प्रदेश की टैक्स वसूली पर पड...