आगरा, मार्च 12 -- यूनाइटेड बार एसोसिएशन का होली मिलन समारोह दीवानी परिसर में हुआ। इसमें अधिवक्ताओं ने धमाल मचाया और होली के गीतों पर थिरकते हुए नजर आए। साथ ही एक दूसरे को चंदन, गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। सतरंगी टोपियां लगाए अधिवक्ता एक अलग ही रूप में दिखे। समारोह में अध्यक्ष नरेश शर्मा, सचिव अनूप कुमार शर्मा, अधिवक्ता देवीराम शर्मा, सोबरन सिंह त्यागी, प्रमोद लवानिया, विवेक पाराशर, सुधीर शर्मा, अशोक गुप्ता, रमाकांत दीक्षित आदि थे। उधर, एडवोकेट एसोसिएशन का होली मिलन समारोह नई बिल्डिंग दीवानी में आयोजित किया गया। गुलाल लगाकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...