कोडरमा, मार्च 14 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि होली के उमंग व उत्साह में लोग पूरी तरह डूब गये हैं। शहर का मुख्य कार्यक्रम स्टेशन रोड स्थित भक्त प्रहलाद चौक पर होलिका दहन स्थल पर सजी रंगोली श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी। इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीर रंगोली के पास रुककर तस्वीरें लेते दिखे। इधर होलिका दहन स्थल पर राजस्थानी समाज कि महिलाओं ने सुबह से हीं सुखी होली की परिक्रमा की और धागा बांध कर सुख समृद्धि की कामना की परिक्रमा की। मौके पर मुख्य रूप से मीना सुल्तानिया, पल्लवी सुल्तानिया, रेनू संघई, स्वीटी संघई, मंजू संघई, रूही संघई, संगीता शर्मा, अंजना केडिया, कंचल अग्रवाल सहित सैकड़ो महिलाएं उपस्थित हुई। संकट मोचन हनुमान मंदिर अड्डी बंगला के पुजारी रामप्रवेश पांडेय ने बताया कि परंपरा के अनुसार, होलिका दहन से पूर्व राजस्थानी समाज की महि...