प्रयागराज, मार्च 12 -- प्रयागराज। खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन की ओर से बुधवार को जिले में कुल छह नमूने संग्रहित किए गए। बुधवार को मेजा व शहर की छह दुकानों से खोवा पनीर, बेसन व गुझिया के नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा द्वितीय सुशील कुमार सिंह ने बताया कि होली के अवसर पर कुल छह से 12 मार्च तक कुल 93 नमूने संग्रहित किए। लैब से जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...