मधुबनी, मार्च 11 -- झंझारपुर । होली रमजान एवं ईद पर्व को लेकर अनुमंडल के विभिन्न थाना पर शांति समिति की बैठक की जा रही है। सोमवार को अररिया संग्राम थाना पर एवं लखनौर थाना पर शांति समिति की बैठक हुई। अररिया संग्राम थाना में बीडीओ अभिलाषा पाठक ने अध्यक्षता की। एसएचओ बलवंत कुमार ने बताया कि होली का त्यौहार और रमजान एक साथ है। लोगों को आपसी प्रेम भाव से चलना है। जबरदस्ती किसी को रंग अबीर ना लगाए, लोगों की भावना का सम्मान जरूरी है। डीजे पर तो पहले की तरह पूर्ण प्रतिबंध रहेग्इसके पहले रविवार को झंझारपुर व भैरवस्थान में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम कुमार गौरव ने कहा कि रमजान और होली साथ साथ है। लोग भाईचारा के साथ त्योहार को मनाए। एसडीपीओ पवन कुमार ने कहा कि डीजे नहीं बजेगी। इसे थानाध्यक्ष जान ले। उपद्रवी तत्व व सोशल...