छपरा, मार्च 9 -- होली को लेकर भेल्दी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक भेल्दी,एक संवाददाता। होली के त्योहार को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के उद्देश्य से शनिवार को भेल्दी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता अमनौर बीडीओ राजीव रंजन सिन्हा,थानाध्यक्ष संदीप कुमार,एवं परसा सीओ ने संयुक्त रूप से की। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि होली के अवसर पर डीजे बजाने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा और होलिका दहन के समय कोई भी व्यक्ति उत्पात नहीं मचाएगा। ।थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि होलिका दहन से लेकर होली के दिन तक विभिन्न चौक-चौराहों एवं संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी। इसके अलावा सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों की टीम भी क्षेत्र में गश्त करती रहेगी, ताकि किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना को रोका जा सके। अपर...