कौशाम्बी, मार्च 15 -- होली पर दोनों दिन सुबह बाजारों में दुकानें खुली रहीं। खासकर रंग-गुलाल की दुकानों पर भीड़ देखते ही बनी। बच्चे बार-बार पिचकारी तोड़ने के बाद नई दिलाने की जिद कर रहे थे। उनकी गुब्बारा आदि की डिमांड भी बार-बार हो रही थी। यही वजह लोगों ने दुकानों पर पहुंचकर बच्चों की मांग पूरी की। दुकानों दोपहर को बंद हुईं। हालांकि, सड़क पर किसी ने दुकान नहीं सजाई थी। युवा भी जरुरत पड़ने पर रंग, अबीर व टोपी की खरीदारी करने पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...