बगहा, मार्च 13 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पश्चिम चंपारण में होली की खरीदारी को लेकर जिला मुख्यालय बेतिया के बाजार से लेकर दूर-दराज के गांव देहात में लगने वाले बाजार गुलजार हो गए है। ग्राहक अपने जरूरत व सामर्थ्य के अनुसार सामानों की खरीदारी करने में जुट गए हैं। नगर के मीनाबाजार के कपड़ा दुकानों से लेकर किराना के दुकानों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। बुधवार को सुबह 10 बजे से ही मीनाबाजार, लालबाजार, बस स्टैंड इत्यादि जगहों पर लोगों की चहल-पहल बढ़ गयी है। आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी ग्राहक खरीदारी करने के लिए बाजार में पहुंच रहे हैं। नगर के स्टेशन चौक स्थित घर संसार के मालिक संजय अग्रवाल ने बताया कि किराना के किसी भी सामान के दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई है। इसका असर खरीदारी पर दिख रहा है। लोग मैदा, चीनी, रिफाइन, ड्राइफ्रूट, कस्टर्ड पाउ...