बदायूं, मार्च 14 -- होली की खरीदारी को गुरुवार को बाजार में खूब चहल-पहल रही। लोग दिन भर होली के सामान की खरीदारी करते रहे। खाने-पीने के सामान,अबीर-गुलाव,रंग,मिठाई व कपड़े की दुकानों पर भारी भीड़ नजर आई। इस दौरान शहर में जाम के हालात नजर आए। लोगों में होली को लेकर खासा उत्साह दिखा। शहर से लेकर कस्बों और गांव तक के बाजारों में काफी भीड़भाड़ दिखाई दी। शहर के पुराना बाजार,सर्राफा बाजार,चूना मंडी,सब्जी मंडी,खैराती चौक,छह सड़का की दुकानों एवं मॉल में काफी भीड़ रही। पिचकारी,मेवा,किराना के सामान,कपड़ों की लोगों ने जमकर खरीदारी की। वहीं, विभिन्न प्रकार के रंग,अबीर-गुलाल और पिचकारी भी खूब बिकी। इनकी दुकानों पर सुबह से रात तक लोगों की भीड़ रही। पाइप वाली पिचकारी से लेकर राइफल,रिवाल्वर समेत अन्य प्रकार की पिचकारियां बच्चों के मन को खूब भायी। बाजार मे...