जहानाबाद, मार्च 10 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर थाना परिसर में होली त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ने की। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों से होली त्यौहार के अवसर पर शांति व्यवस्था कम रखने में सहयोग की अपील किया। त्योहार के अवसर पर संवेदनशील जगहों के स्थिति पर चर्चा की गई। होली का त्योहार आपकी भाईचारे का प्रतीक है। इस मौके पर अश्लील होली गीतों का प्रयोग नहीं होना चाहिए। असामाजिक तत्वों पर नजर रखें एवं उसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें। बैठक में उपस्थित अल्पसंख्यक प्रतिनिधियों ने कहा कि होली के दिन जुम्मे की नवाज है इसलिए उस दिन सतर्क रहने की आवश्यकता है। इस मौके पर बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने कहां की होली के अवसर पर दूसरे के भावनाओं को समझना चाहिए होली रंगों का त्य...