सिद्धार्थ, मार्च 12 -- सिद्धार्थनगर। होली त्योहार का खुमार चढ़ने लगा है। बाजार सज कर तैयार हैं। अबीर-गुलाल, रंग, कलर स्प्रे की खरीदारी करने वालों की भीड़ पहुंच रही है। बच्चों का रुझान पिचकारी, मुखौटों के साथ टोपी पर है। रंगो का त्योहार होली जिले में 14 फरवरी को मनाया जाएगा। अब मात्र दो दिन का समय बचा होने से उत्साह चरम पर पहुंच गया है। शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक रंगों की खुमारी देखी जा रही है। शहर में ही रंग, अबीर-गुलाल आदि होली के सामानों की तमाम दुकानें सज कर तैयार हैं। दुकानदारों ने भी जानवरों, फिल्मी सितारों, राजनेताओं के मुखौटों को मंगा रखा है। बच्चे अपनी पसंद के हिसाब से खरीद रहे हैं। नकली बालों की भी खूब बिक्री हो रही है। फिल्मी कलाकारों के हेयर स्टाइल वाले बालों की खूब डिमांड है जो सौ से दो सौ रुपये के बीच बिक रहे हैं।

हिंदी हिन्...