सीतापुर, मार्च 5 -- सीतापुर, संवाददाता। रंगों के पर्व होली के करीब आते ही बाजार सजकर तैयार हो गया है। बाजार में विभिन्न डिजायन वाले रंग-बिरंगे पापड़, चिप्स, कचरी और नमकीन उपलब्ध हैं। बाजार में रंगीन मिठाईयां भी बनकर तैयार हैं। ऐसे में मिलावट खोरों ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बाजार में कई ऐसे व्यापारी हैं जो मिलावटी सामान बेचकर लोगों को लूटने के साथ ही उनकी सेहत से भी खिलवाड़ कर रहे हैं। त्योहारों के मौकों पर खोया, नमकीन, मिठाई, देशी व वनस्पति घी और तेल में जमकर मिलावट होती है, जिसे खरीदने वाला उपभोक्ता न सिर्फ ठगा जाता है बल्कि उसकी सेहत भी खराब होती है। ऐसे में जरूरी है कि खरीदारी करते समय ग्राहकों को सावधानी बरतने की जरूरत होती है। वरना, सेहत पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। जानकार बताते हैं कि मिठाई बनाने के लिए खोया, घी, तेल, दूध...