मुरादाबाद, मार्च 12 -- वैव ग्रीन सोसायटी में होली आनंद महोत्सव आयोजित किया गया। इसमें धीरशांत दास ने कहा होली हमें परमानुभूति कराने वाला पर्व है। यह साक्षात राधा-कृष्ण के युगल लीलाओं का दर्शन है। उन्होंने बताया मानव योनि समस्त प्रारब्धों से मुक्त कराने एवं भगवान की प्रेममयी सेवा के लिए है। संसार में सब हमारे मित्र हो जाएं यह संभव नहीं, लेकिन कोई हमारा शत्रु न बने ऐसे प्रयास किए जा सकते हैं। व्यवस्था में मंजू जोशी, महेश चंद्र जोशी, सौम्या जोशी, अंकुर, वर्षा, मोहित, महिमा, अनिल सिक्का, सन्नी भारद्वाज, सपना सिरोही, देवांश, बीना भंडूला, राज मदान शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...