रामपुर, मार्च 12 -- शाहबाद नगर पंचायत अध्यक्ष सुम्बुल नाज ने नगर पंचायत कर्मचारियों को त्योहारों के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। प्रतिनिधि एवं पति वसीम खां इस बाबत कर्मचारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि रामपुर का शाहबाद गंगा-जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है। कहा, हिन्दू भाइयों के त्योहार होली और मुस्लिम समुदाय के ईद पर शाहबाद में समान व्यवस्थाएं रहेंगी। हर होलिका के चारों ओर चूना, होली जुलूस की राह में चूना, नगर की विशेष सफाई और भरपूर पानी की आपूर्ति के निर्देश दिए। भरोसा दिया कि चौपाई के जुलूस में जितने टैंकर पानी की जरूरत होगी, नगर पंचायत मुहैया कराने को प्रतिबद्ध है। उनके साथ लिपिक नावेद खां, सभासद शप्पू खां, रवि गोला, कम्प्यूटर ऑपरेटर रेहान अहमद, मुजीब मियां, वीर सिंह, सुपरवाइजर शिवा राणा, गिरीश, हरपाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...