बिहारशरीफ, मार्च 11 -- होली आपसी भाईचारे का पर्व, मिलकर मनाएं पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक फोटो: ज्वाइंट मीटिंग: हरदेव भवन में मंगलवार हुई जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में डीएम शशांक शुभंकर व अन्य। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। होली पर्व को लेकर मंगलवार को हरदेव भवन में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक डीएम शशांक शुंभकर व एसपी भारत सोनी की देखरेख में हुई। डीएम ने कहा कि होली आपसी भाईचारे का पर्व है। एसपी ने कहा कि होली को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए पुलिस प्रशासन सदैव तत्पर है। डीजे व अश्लील गानों पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। टैंपो एवं ई रिक्शा में अश्लील गाना बजाते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। सोशल मीडिया से गलत अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जा रही है। मादक पदार्थो...