भागलपुर, फरवरी 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता होली नजदीक आते ही एक बार फिर मुख्यालय को जहरीली शराब की याद आई है। इसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने भागलपुर सहित सभी जिलों को चिन्हित किए गए हॉट स्पॉट पर विशेष अभियान चलाने को कहा है। विशेष अभियान चलाए जाने के बाद उसमें मिली सफलता की रिपोर्ट भी तलब की गई है। हॉट स्पॉट के नाम, छापेमारी की संख्या, दर्ज केस की संख्या, विदेशी, देशी शराब के साथ ही स्प्रिट की बरामदगी, जब्त वाहनों की संख्या, गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की संख्या ध्वस्त किए गए भट्ठी की संख्या और विनष्ट किए गए देशी शराब की मात्रा से संबंधित रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है। मुख्यालय में बैठक के बाद यह निर्देश दिया गया है। पिछले साल सीवान और सारण में घटना, 2022 में भागलपुर में गई थी जान पुलिस मुख्यालय ने पिछले साल सारण और सिवान में जहरीली शराब...