शाहजहांपुर, मार्च 25 -- जिले में स्थानों पर आज होलिका दहन होगा। होली के त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए पुलिस जिले में पूरी तरह से अलर्ट है। डीएम उमेश प्रताप सिंह व एसपी अशोक कुमार मीणा ने हुड़दंग करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। डीएम-एसपी ने क्षेत्रवासियों से होली के त्योहार को आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की है। कहा कि होली रंगों का त्योहार है। कीचड़ और पानी से होली न खेलें। साथ ही वाहनों पर कीचड़ व पानी न फेंके। वहीं, होली की पूर्व संध्या पर इंस्पेक्टर सदर बाजार रवींद्र सिंह ने बम निरोधक दस्ते के साथ रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटल व ढाबों पर चेकिंग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...