शाहजहांपुर, मार्च 3 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। होली त्यौहार व लाट साहब जुलूस निकलने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा युध्दस्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन कैमरों से छोटे व लाट साहब जुलूस की निगरानी डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा कराई जा रही है। पल पल की रिपोर्टिंग भी कन्ट्रोल रुम की जाएगी। अराजक तत्वों से निपटने को भी खुफिया एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। शांति व्यवस्था बरकरार रखने को अब तक सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय की ओर से 1800 को पाबंद किया गया है। जिसमें 1 लाख से 5 लाख रुपए तक के मुचलका पर पाबंद है। छोटे लाट साहब जुलूस के लिए 4 जोन, 9 सेक्टर व 11 उप सेक्टर बनाए गए हैं। इस जुलूस की जिम्मेदारी एडीएम वित्त, एसपी सिटी , एसडीएम सदर व सीओ सदर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वही बड़े लाट साहब जुलूस के लिए 3 जोन, 7 सेक्टर,...