सहारनपुर, जनवरी 23 -- बसंत पंचमी पर होलिका दहन स्थल पर शुक्रवार को ऊपला रखकर श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने अपार श्रद्धा और विश्वास के साथ बसंत का स्वागत किया परिवार और देश की खुशहाली की बसंत से प्रार्थना की। नकुड़ रोड स्थित होलीका स्थल पर व शिव चौक स्थित नगर खेड़े पर पंडित नितिन ने विधि विधान के साथ हवन यज्ञ और झंडा पूजन करवाया। उसके बाद होली का स्थल पर उपला रखवाया। पंडित नितिन ने इस दौरान कहा कि बसंत ऋतु अपने साथ हरियाली और खुशहाली लेकर आती है। खेतों में सरसों का सोना चमकने लगता है, जौ, गेहूं की बालियां खिलने लगती हैं। आमों के पेड़ों पर बोर आ जाता है, चारों और रंग बिरंगी तितलियां मंडराने लगती है। बसंत पंचमी के पर्व पर मां सरस्वती की पूजा होती है। छात्र-छात्राओं को इस दिन मां के चरणों में खुद को समर्पित कर उपवास रखना चाह...