संभल, मार्च 8 -- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक टिकैत के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को समस्याओं को लेकर एसडीएम डॉ. बंदना मिश्रा को सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि विकासखंड पवांसा के गांव तिमनपुर में होलिका दहन स्थल बहुत ही गंदगी पसरी हुई है। जहां पर गांव का मैन रास्ता गुजरता है। उस स्थान पर जलभराव की समस्या बनी है। ग्रामीण को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने कई बार ग्राम प्रधान से शिकायत भी कि है, लेकिन अभी तक समस्या समाधान नहीं हो सका है। उन्होंने होलिका दहन स्थल की साफ सफाई कराने की मांग की। इस दौरान डॉ. शुलभ चौधरी, चौधरी महीदेव सिंह, मंजेश कुमार, जगपाल सिंह, परवीन सिंह, सतवीर सिंह, सनी, जगवीर सिंह, उपेन्द्र सिंह, योगेश कुमार, अमित कुमार, धीरज, रघुराज सिंह, अभिषेक सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...