बागपत, जनवरी 23 -- बागपत। जिलेभर में शुक्रवार को बंसत पंचमी का पर्व मनाया गया है। वसंत पंचमी होलिका और होली की तैयारियों की शुरुआत का भी प्रतीक है, जो चालीस दिन बाद मनाई जाएगी। होलिका दहन स्थलों पर हर्षोल्लास के साथ बंसत स्थापित किए गए है। मंत्रोचारण से भूमि पूजन किया और उसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया। बागपत शहर में होलिका चौक पर होलिका दहन समिति की ओर से बंसत रखा गया। ज्योतिषाचार्य पंडित राजकुमार शास्त्री ने विधि विधान से पूजन किया। पूजन करने के बाद श्रद्धालुओं का प्रसाद का वितरण किया गया। सतीश कौशिक, मनीष, राजू, रामपाल, सुशील, सुनील उर्फ भूरी मौजूद रहे। इसके अलावा पक्का घाट मंदिर, पुराना कस्बा सहित विभिन्न स्थानों पर बसंत स्थापित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...