मुजफ्फर नगर, मार्च 12 -- सिसौली। होली के त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने के लिए भौरा कला पुलिस ने दिन रात एक किया हुआ है। थाना क्षेत्र में होलिका दहन 39 जगह होना है। भौरा कला थाना प्रभारी पवन कुमार द्वारा क्षेत्र में होलिका दहन स्थलों का निरीक्षण किया। देहात व कस्बा क्षेत्र मे होलिका दहन स्थलों का निरीक्षण लगातार चल रहा है । थाना प्रभारी द्वारा ईदगाह के आसपास मुस्लिम समाज के लोगों से भी वार्ता कर सांप्रदायिक सौहार्द बनाने व शांतिपूर्ण त्यौहार को संपन्न कराने की अपील की। होली के त्योहार पर इस बार सुरक्षा की दोहरी चुनौती है। होली के दिन ही जुमे की नमाज भी होगी। इसे देखते हुए पुलिस एक्शन में है और होलिका दहन स्थलों का लगातार निरीक्षण कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...