गंगापार, अप्रैल 29 -- सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। होलागढ़ मोड़ तिराहे पर मंगलवार शाम गलत तरीके के वाहन खड़ा करने पर भीषण जाम लग गया। जाम के कारण मरीज लेकर जा रही एम्बुलेंस काफी देर तक जाम में फंसी रही। पुलिस ने घंटों बाद वाहन को साइड करवाते हुए जाम खुलवाया। सोरांव के होलागढ़ मोड़ तिराहे पर एक वाहन चालक ने गलत साइड में अपना वाहन खड़ा कर कुछ सामान खरीदने चला गया। इसकी वजह से देखते देखते प्रयागराज-प्रतापगढ़ हाईवे पर होलागढ़ मोड़ से नहर ददौली तक भीषण जाम लग गया। वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम में मरीज लेकर अस्पताल जा रही एंबुलेंस फंस गई। एंबुलेंस का सायरन बजता रहा लेकिन काफी समय तक एंबुलेंस को रास्ता नहीं मिल पाया। प्रयागराज अयोध्या हाईवे की पटरी पर होलागढ़ मोड़ से लेकर सोरांव चौराहे तक अतिक्रमण होने के कारण आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। ज...